Gurugram News Network - फेसबुक मैसेंजर से दोस्ती करने के बाद एक व्यक्ति द्वारा महिला दोस्त से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करने के साथ ही उसकी फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट किए। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि अगस्त 2019 में उसकी दोस्ती फेसबुक मैसेंजर के जरिए पलवल के रहने वाले राहुल से हुई थी। बातचीत के दौरान राहुल ने महिला को बताया कि वह उसकी रिश्तेदारी में है। इसके बाद उसने महिला सदर बाजार से खरीददारी करने के लिए गुरुग्राम आई जहां उसकी मुलाकात राहुल से हो गई और राहुल उसे चाय पीने के लिए पास ही रेस्टोरेंट में ले गया। महिला ने बताया कि चाय पीने के दौरान राहुल ने उसकी फोटो ले ली। इसके बाद महिला अपने घर चली गई। बाद में उसने राहुल से मिलने से मना कर दिया। बाद में राहुल ने महिला की उसके साथ चाय पीते हुए फोटो डाली और उसके पति को दिखाने की धमकी दी। इसके साथ ही राहुल ने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी से महिला घबरा गई और जुलाई 2021 में बस स्टैंड के पास उससे मिलने पहुंच गईजिसके बाद राहुल उसे ओयो होटल में ले गया। जहां राहुल ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली और उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में महिला राहुल की हरकतों से तंग आ गई और आपबीती अपने पति को बताई। जब उसके पति ने राहुल से बात की तो वह कुछ समय के लिए तो शांत हो गया, लेकिन अब राहुल उसके व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक कमेंट के साथ फोटो भेज रहा है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी वह इसी तरह की हरकत कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।