Gurugram News Network - यदि आप भी बीपीएल कार्ड बनवाना चाहते हो और इसके लिए कई लोगों से संपर्क कर चुके हो तो सावधान हो जाओ। इन दिनों बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर लूट करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-9 थाने से सामने आया है जहां एक महिला को बीपीएल कार्ड बनवाने व लॉटरी लगने का लालच देकर दो बदमाशों ने लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-4 की रहने वाली महिला सत्यभामा ने बताया कि वह सोमवार की सुबह अपने घर से पैदल -पैदल बैंक जा रही थी। जब वह प्रकाश पुरी चौक पर पहुंची तो बाइक पर आए दो लोगों ने उन्हें रोक लिया और बीपीएल कार्ड बनवाने की बात कहने लगे। महिला के मना करने पर उन्होंने महिला को लॉटरी लगने की लालच दी और सड़क किनारे ले जाकर महिला के कंगन उतरवा लिए। इस दौरान एक व्यक्ति महिला के पास खड़ा रहा जबकि दूसरा व्यक्ति बाइक पर कंगल लेकर फरार हो गया। देखते ही देखते महिला के पास खड़ा व्यक्ति भी मौके से फरार हो गया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।