Gurugram News Network - नौकरी देने के बहाने टेकनीकल स्पेशलिस्ट युवती से सहारा मॉल के बेसमेंट में रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे नौकरी देने के बहाने बुलाया और अपने साथ बेसमेंट में ले गया। यहां उसे पानी पिलाया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी पर कार में वारदात को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में 27 साल की युवती ने बताया कि वह नौकरी की ऑनलाइन तलाश कर रही थी। इस दौरान उसे एक व्यक्ति का नंबर मिला जिस पर बात करने पर पता लगा कि व्यक्ति तुषार शर्मा है जो डीएलएफ एरिया में रहता है। बातचीत में तुषार ने युवती को नौकरी दिलाने का वादा करते हुए सहारा मॉल में इंटरव्यू के लिए बुलाया। दोपहर करीब एक बजे जब युवती सहारा मॉल पहुंची और तुषार को फोन किया तो वह मिलने के लिए मॉल के गेट पर आ गया और बातें करते हुए उसे अपने साथ बेसमेंट में ले गया। यहां कार से उसने पानी दिया जिसे पीते ही वह बेहोश होने लगी। इस पर तुषार ने उसे अपनी कार में बैठाया और उसके साथ रेप किया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे बेसमेंट में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गया। इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद महिला थाना ईस्ट में आरोपी तुषार शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मॉल प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी है। इस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।