Gurugram News Network - पानी के विवाद में महिला डॉक्टर को दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने यह आरोप अपने ही मकान की पहली व दूसरी मंजिल पर बने पीजी के संचालक व उसके परिवार पर लगाया है। शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डॉ मीरा मेहता ने बताया कि वह डीएलएफ फेज-2 के दक्षिण मार्ग पर ग्राउंड पर पर रहती हैं। उनके प्लॉट की पहली व दूसरी मंजिल पर महिला राज गुप्ता व उनके पति त्रिलोक जिंदल ने गर्ल्स पीजी बनाया हुआ है। इस पीजी में पानी की किल्लत को लेकर आए दिन राज गुप्ता व उनका परिवार झगड़ा करता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इसमें पानी के दो अलग-अलग टैंक बने हुए हैं। 13 फरवरी को राज गुप्ता ने उनसे पानी को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। त्रिलोक जिंदल पानी के दोनों टैंक के बीच बनी दीवार को तोड़ने लगे।
इसका उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर हथोड़े और वॉकिंग स्टिक से उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान राज गुप्ता व त्रिलोक जिंदल का बेटा आलोकित जिंदल भी मौके पर आ गया जो उनसे गाली गलौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। इस पर वह किसी तरह से जान बचाकर घर के अंदर भागी और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने अपना मेडिकल कराने के साथ ही पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।