Gurugram News Network – नौकरी लगवाने के नाम पर महिला का बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने और उससे धोखे से चेकबुक, एटीएम किट लेकर उसके बैंक खाते को खाली करने का मामला सामने आया है। महिला को अपने साथ हुई ठगी का जब पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाना मानेसर को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में बांदा की रहने वाली रोशनी ने बताया कि वह myntra कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए आई थी। इंटरव्यू के बाद उन्हें अंसल गेट के पास मुबारिक नामक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा, लेकिन उसे सैलरी अकाउंट उसके भाई अल्ताफ खान से खुलवाना होगा। इस पर उसने अपने डॉक्यूमेंट्स उसे दे दिए।
महिला ने बताया कि करीब 10 दिन बाद उसे मुबारिक ने फोन करके कहा कि उसका बैंक खाता नहीं खुल सकता इसलिए उसे दी हुई बैंक किट वापस कर दे। किट को वापस लेने के लिए मुबारिक ने पवन शर्मा को भेजा, जिसे उसने किट वापस कर दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को उन्हें कासिम ने फोन करके बताया कि उसके बैंक खाते में उसकी सैलरी आई है। जिसके बाद उसे अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।