Gurugram News Network- महिला की निर्मम हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े किए जाने के बाद जलाने का मामला सामने आया है। वारदात का खुलासा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब एक खेत में बने खंडहर से एक व्यक्ति ने धुआं निकलते देखा। व्यक्ति ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी जिसके बाद जब खेत मालिक मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। यहां एक महिला के धड़ को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जलाया गया था। इसकी सूचना मिलते ही मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, उमेद सिंह ने गांव कुकडोला के रहने वाले रामवीर से एक साल के पट्टे पर खेत लिया हुआ है। इस खेत में दो खंडहरनुमा कमरे बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उन्हेंं पड़ोस के खेत के मालिक सत्यप्रकाश ने फोन करके बताया कि उसके खेत में बने कमरे में से धुआं निकल रहा है। इस पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि किसी ने डेडबॉडी को जलाया हुआ है। इस पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लिया। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि यह बॉडी महिला की है, जिसके दोनों हाथ-पैर और गर्दन काटी हुई है। लोगों से इस बॉडी की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस की मानें तो महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शरीर के अंगों को अलग-अलग स्थानों पर नष्ट किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में शरीर के अन्य अंगों की तलाश भी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद तथ्य सामने आने के बाद ही पता लग पाएगा कि आखिर महिला की हत्या किस तरह से व किन कारणों से की गई है।