Gurugram News Network - यदि आपने भी कोई कोरियर भेजने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई है और महज पांच रुपए का भुगतान करके आपका यह कोरियर बुक हो गया है तो सावधान हो जाओ। यह कोई कोरियर कंपनी की बुकिंग नहीं बल्कि शातिर ठगों ने आपके खाते को खाली करने के लिए बुकिंग की है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-62 की रहने वाली प्रमिला शर्मा ने बताया कि उन्हें एक कोरियर श्रीनगर भेजना था जिसके लिए वह ऑनलाइन कोरियर कंपनी का नंबर ढूंढ रही थी। तभी उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। बातचीत के बाद कथित कोरियर कंपनी ने उनके पार्सल को ऑन लाइन बुक कर लिया और पांच रुपए का भुगतान करने के लिए कहा। बकाया राशि कोरियर को घर से लेकर जाने और डिलीवरी करने के बाद देने के लिए कहा। इस पर महिला ने पांच रुपए का भुगतान कर दिया। कथित कोरियर कंपनी की तरफ से सामान को शाम चार बजे तक उनके घर से पिकअप करने की बात कही गई, लेकिन देर शाम सात बजे तक यह सामान उनके घर से लेकर नहीं गए।
प्रमिला शर्मा ने इस बारे में कोरियर कंपनी में बात की जिसके बाद उन्हें एक दूसरा मोबाइल नंबर दिया गया जिस पर इस बारे में बात करने के लिए कहा गया। जैसे ही प्रमिला ने दूसरे नंबर पर बात की वैसे ही उनके बैंक खाते से करीब 90 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। इसके बाद उन्होंने अपना खाता ब्लॉक कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उनके खाते से करीब 9 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।