घर के सामने कुत्ते को शौच कराने के विवाद में भिड़े दो पक्ष, क्रॉस केस हुआ दर्ज
Gurugram News Network- कुत्ते को शौच कराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोप है कि UPSC की तैयारी कर रही युवती पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और उसकी बहू सहित अन्य ने हमला कर दिया। पीड़िता इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास गई तो पुलिस ने पहले तो मामले को टालने का प्रयास किया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह सेक्टर-46 में रहती है और UPSC की तैयारी कर रही है। वह क्षेत्र में अपना कुत्ता घुमा रही थी। जब उनका कुत्ता रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर से थोड़ा आगे पहुंचा तो उसने शौच कर दिया। आरोप है कि इस पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और उनकी बहू चिल्लाने लगे और उसे गाली देने लगे। इस पर उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद वह तैश में आ गए और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान तीन अन्य महिलाएं भी आ गई जिन्होंने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा। इसकी शिकायत लेकर जब वह थाने गई तो पुलिस ने उन्हें मेडिकल कराने के लिए कहा। जब तक वह मेडिकल कराने के लिए गई तब तक पुलिस ने दूसरे पक्ष से शिकायत लेकर उल्टा उनके ही खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
वहीं, मामले में दूसरे पक्ष ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि उक्त महिला रोजाना अपने कुत्ते को शौच करने के लिए उनके घर के सामने लाती है।जब उसे मना किया गया तो उल्टा वह गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती ने उनके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मारी। बीच बचाव में जब उनके ससुर (रिटायर्ड पुलिस अधिकारी) आए तो युवती ने उन्हें भी पीटा। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।