Gurugram News Network- सेक्टर-29 थाने के अंतर्गत मारुति विहार एरिया में कुत्तों को खाना खिलाना एक महिला को भारी पड़ गया। पड़ोसी परिवार ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया। इस बारे में जब महिला ने पुलिस को शिकायत दी तो पहले पुलिसकर्मी मामले में टाल मटोल करने लगे, लेकिन जब इसकी शिकायत पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की प्रमुख मेनका गांधी को दी गई तो पुलिस हरकत में आई और महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता करीब एक साल से मारुति विहार एरिया में रहती है और कुत्तों को खाना खिलाती है। पीड़िता ने बताया कि कल रात को जब वह कुत्तों को खाना खिला रही थी तो पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उन्हें कुत्तों को खाना खिलाने से मना करने लगा। इसके साथ ही उसने कुत्ते को डंडे से मारना शुरू कर दिया। इसका महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उन पर हमला करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें प्राइवेट पार्ट पर भी मारा है जिसके कारण उन्हें खून आ रहा है। इसी दौरान उन्होंने मदद के लिए पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस ने हेल्प करने की बजाय उल्टा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। बात जब मेनका गांधी तक पहुंची तो पुलिस हरकत में आई और उनकी शिकायत पर केस दर्जकर लिया। वहीं, मामले में सेक्टर-29 थाने के अंतर्गत आने वाली चक्करपुरी चौकी पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।