Gurugram News Network – नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई सुपरवाइजर को एक एरिया से दूसरे एरिया में ट्रांसफर करना कंपनी के प्रोजेक्ट हैड को भारी पड़ गया। आरोप है कि सुपरवाइजर के साथियों ने उसे बेरहमी से पीटा। आरोप है कि जिस दिन से उन्होंने सुपरवाइजर का ट्रांसफर किया है उस दिन से एक स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश उनका पीछा करने के साथ ही उनके कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। आईएमटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में करनाल के रहने वाले विकास गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी आकांक्षा एंटरप्राइजेज को नगर निगम मानेसर द्वारा सफाई का ठेका दिया गया है। 19 फरवरी की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी कंपनी के अंतर्गत मानेसर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देख रहे कुछ सुपरवाइजर मजदूरों को लेकर नगर निगम मानेसर कार्यालय जा रहे हैं। इस सूचना के बाद वह खुद नगर निगम मानेसर कार्यालय पहुंच गए। आरोप है कि जब वह नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो सुपरवाइजर ब्रह्मजीत, अमित, तेजपाल ने कुछ मजदूरों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी।
आरोप है कि इस पूरी घटनाक्रम को अंजाम रंजिश में दिया गया है। उन्होंने इन सुपरवाइजर को कुछ दिन पहले एक एरिया से दूसरे एरिया में ट्रांसफर कर दिया था जिसके बाद से रोजाना एक स्कॉर्पियो उनका पीछा कर रही है। नगर निगम सेक्टर-1 स्थित नगर निगम कार्यालय के पास स्थित उनकी कंपनी के कार्यालय के लगातार चक्कर काट रही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश हैं जिनके जरिए उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।