Gurugram News Network - मानेसर के सेक्टर-4 में व्हील चेयर बनाने वाली कंपनी में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई आग ने पहली व दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल के वरिष्ठ अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे फोरजा मेडी कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मानेसर, सेक्टर-37, 29, भीम नगर, डीएलएफ समेत अन्य दमकल केंद्रो से गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। व्हीलचेयर बनाने के लिए कंपनी में कपड़ा व कैमिकल रखा था जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगी। जिसके कारण आग को बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कंपनी में काम चालू था। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस भी बना हुआ है जिसके पास से कंपनी की मशीन में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। इस दौरान कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें उंची होने लगी जिसके बाद दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
