रविवार को भी बनेंगे वोट,बादशाहपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा बूथ
पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 259, बादशाहपुर में 518, गुड़गांव में 435 तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र में 292 मतदान केंद्र हो गए हैं। इन सभी पोलिंग स्टेशनों पर रविवार को भी बीएलओ अपनी ड्यूटी करेंगे। मतदाता सूचि के पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य प्रत्येक हलके की संशोधित वोटर लिस्ट तैयार करना है। जिससे कि विधानसभा चुनाव के समय नागरिकों को वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि आम नागरिक 16 अगस्त तक फार्म 6, 7, 8, 8 ए जमा करवा सकते हैं।
Gurugram News Network-मतदाता सूचि पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर वोटर फार्म जमा करवाए गए। सभी बूथों पर बीएलओ सुबह से शाम तक मौजूद रहे और उन्होंने नागरिकों से दावे व आपत्तियों के फार्म भरवाए। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 2 से 27 अगस्त तक यह पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार 4 अगस्त, उसके बाद 10 और 11 अगस्त को सभी 1504 मतदान केंद्रों पर वोटिंग फार्म जमा करवाने का विशेष कैंपेन चलाया जाएगा। शनिवार को बीएलओ बूथ पर मौजूद रहे और उन्होंने नागरिकों से नए वोट बनवाने, सूचि में दर्ज नाम को कटवाने, अपना फोटो, मोबाइल नंबर, पता आदि बदलवाने के लिए आनलाइन व आफलाइन फार्म भरवाए।
डीसी ने बताया कि अब पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 259, बादशाहपुर में 518, गुड़गांव में 435 तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र में 292 मतदान केंद्र हो गए हैं। इन सभी पोलिंग स्टेशनों पर रविवार को भी बीएलओ अपनी ड्यूटी करेंगे। मतदाता सूचि के पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य प्रत्येक हलके की संशोधित वोटर लिस्ट तैयार करना है। जिससे कि विधानसभा चुनाव के समय नागरिकों को वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि आम नागरिक 16 अगस्त तक फार्म 6, 7, 8, 8 ए जमा करवा सकते हैं।
निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिन किशोर लड़के-लड़कियों की आयु एक जुलाई, 2024 को 18 साल की हो चुकी है, वे इस अभियान में अपना वोट बनवा सकते हैं। जिला के हर एक पात्र किशोर को मतदाता सूचि में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। जिससे कि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो।