Viral News: कुत्ते का जन्मदिन मनाने के लिए महिला ने खर्च कर दिए 5 लाख रूपये, 40 हजार का काटा केक
Jan 14, 2025, 20:53 IST

Viral News: सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जहां लोग अपने कुत्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आपने कई लोगों को जानवर पालते और उनकी देखभाल करते देखा होगा। लेकिन एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के बर्थडे पर लाखों रूपये खर्च कर दिए। अब इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसे देख लोग काफी हैरान है। जानकारी के अनुसार झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाली सपना सोना एक समाजसेविका हैं और कुत्तों से उन्हें खास लगाव है। हाल ही में सपना ने अपने डॉगी रॉटविलर ‘रोज सोना’ के जन्मदिन के मौके पर ऐसा सेलिब्रेशन किया है। जिसकी चर्चा हर जगह पर हो रही है। हर साल धूमधाम से मनाती है कुत्ते का जन्मदिन सपना ने साल 2019 में रॉटविलर को खरीदा था। अब वह हर साल रोज सोना का बर्थडे धूमधाम से मनाती है। बीते 5 जनवरी को सपना ने अपने डॉगी का बर्थडे बेहद खास तरीके से सैलिब्रेट किया। दो लाख की लगवाई सोलर स्ट्रीट लाइट एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जश्न के मौके पर जुगसलाई थाना क्षेत्र के अंत्योदय भवन परिसर के पास करीब दो लाख रुपये की लागत से 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई। डॉगी के जन्मदिन पर महिला ने विशेष रूप से आकर्षक कार्ड छपवाया और करीब 300 लोगों निमंत्रण देकर दावत पर बुलाया। 40 हजार रूपये का काटा केक साथ ही डीजे और लाइव म्यूजिक का प्रोग्राम भी रखा गया। इतना ही नहीं डॉगी के बर्थडे पर महिला ने 40 हजार रुपए का केक भी मंगवाया था। इसके अलावा डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ डॉगी की स्पेशल इंट्री करवाई गई। बर्थडे पर लोगों ने DJ पर जमकर डांस किया। एक से एक पकवान खाए और डॉगी को उसके जन्मदिन पर खूब बधाई दी। लगभग 5 लाख रुपये इस बर्थडे पार्टी में खर्च किए गए। अब सोशल मीडिया पर इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।