Movie prime

इस IAS अफसर की सिर्फ 6 दिन में चली गई कलेक्टर की कुर्सी, ये थी बड़ी वजह 

 
ias sriram venkitaraman

IAS Sriram Venkitaraman: आईएएस श्रीराम वेंकिटरमण की सिर्फ 6 दिन में ही कलेक्टर की कुर्सी चली गई। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में AIR 2 रैंक हासिल की। उनको जिला मजिस्ट्रेट के पद पर 24 जुलाई को नियुक्ति मिली थी। लेकिन 6 दिन के बाद ही उनको कलेक्टर की कुर्सी से हटा दिया। उनकी जगह पर नए आईएएस अफसर को कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली। 

आपको बता दें कि आईएएस श्रीराम वेंकटरमण (IAS Sriram Venkitaraman) ने अपने दूसरे प्रयास में सफलता पाई थी। उनको 2013 में केरल कैडर मिला। उसके बाद उन्हें 2015 में‘ खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव’ और ‘खाद्य और सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले’ की जिम्मेदारी मिली।

उनके 6 दिन कलेक्टर रहने की पीछे यह वजह थी कि उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने नशे में एक पत्रकार को गाड़ी से टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्रकार की मौत हो गई।  जिसके बाद खूब प्रदर्शन हुआ जिससे सरकार को भी झुकना पड़ा। इस घटना में IAS Sriram Venkitaraman को मुख्य आरोपी बनाया गया । उसके बाद  उन्हे कलेक्टर पद से हटा दिया गया।