Movie prime

Kashish Chaudhary Dance: तेरी नचाई नाचू सूं पर ‘छोटी सपना’ ने ठा दिया धु्म्मा, ठुमकों से लूट ली महफिल

 
Kashish Chaudhary Dance: तेरी नचाई नाचू सूं पर ‘छोटी सपना’ ने ठा दिया धु्म्मा, ठुमकों से लूट ली महफिल
जब भी हरियाणवी गानों के डांस की बात आती है तो सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन अब कई ऐसी डांसर्स जो सपना को कड़ी टक्कर दे रही है। अब ऐसा ही डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस हसीना का नाम कशिश चौधरी है। लोग इसे प्यार से छोटी सपना भी कहते हैं।

स्टेज पर कशिश चौधरी की धमाकेदार एंट्री (Kashish Chaudhary Viral Video)

जब कशिश चौधरी स्टेज पर एंट्री करती हैं, तो उनके फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल में जोश भर जाता है। उनकी परफॉर्मेंस किसी भी तरह से सपना चौधरी से कम नहीं होती। अपनी नशीली अदाओं और जबरदस्त ठुमकों से वे दर्शकों को पलक झपकाने का मौका भी नहीं देतीं। कशिश की लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं, और उनके डांस मूव्स हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

वायरल हो रहा कशिश का डांस वीडियो (Kashish Chaudhary Dance Live)

आजकल यूट्यूब पर कशिश चौधरी (Kashish Chaudhary Hit Dance Video) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हरियाणवी हिट गाने ‘तेरी नचाई नाचू सू’ पर गजब का डांस कर रही हैं। इस वीडियो में कशिश की लचकती कमर और शानदार एक्सप्रेशन्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। लोग उनकी तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं, और उनके डांस मूव्स को जमकर पसंद कर रहे हैं।

सफेद सूट में बिखेरा हुस्न का जलवा

कशिश चौधरी के इस वीडियो को पिछले साल जुलाई 2023 में यूट्यूब चैनल ‘सोनोटेक रागनी चैनल’ पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में कशिश सफेद सूट में किसी हूर जैसी लग रही हैं। उनकी खूबसूरती और डांस मूव्स ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।

कशिश चौधरी का डांस और उनकी अनूठी अदाकारी यूट्यूब पर धूम मचा रही है। फैंस उनके वीडियो बार-बार देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। कशिश की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और वह अब सपना चौधरी के बराबर में खड़ी नज़र आती हैं।