मरे हुए चूहों की जिंदा करने के लिए IPS ने किया हवन, खुद को बता रहे कल्कि अवतार

यूपी के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात IPS अधिकारी की अजीबोगरीब हरकतें विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है। कभी ये IPS अधिकारी खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं तो कभी मरे हुए चूहों को जिंदा करने के लिए मातहतों को बुलाकर निर्देश देते हैं।
माना जाता है कि कल्कि का अवतार यूपी के संभल में होना है। अब इस यूपी में तैनात एक IPS अफसर खुद को कल्कि का अवतार बताने लगा है। इस अधिकारी की तैनाती संभाल की कमिश्नरी यानी मुरादाबाद में है।
इससे पहले गणतंत्र दिवस पर मैदान में ही गाड़ी दौड़ाने लगे थे। कपड़े उतारकर मिट्टी में लोटते भी देखा गया है। आईपीएस अधिकारी की हरकतों से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है।
कोई भी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि एसएसपी सतपाल अंतिल ने यह जरूर स्वीकार किया कि आईपीएस का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह अवकाश पर हैं। उनके बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बातें की जा रही हैं। किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आईपीएस अधिकारी का व्यवहार अचानक बदल गया था। गणतंत्र दिवस परेड से पहले रात में उन्होंने मैदान गाड़ी दौड़ाई और फिर कपड़े उतारकर मिट्टी में लोट गए। पुलिस लाइन के जीडी ऑफिस और एसपी ट्रैफिक के दफ्तर में भी उनके द्वारा शोरशराबा करने की जानकारी मिली है।
बताते हैं कि वह वहां तैनात एक मुंशी को अपने आवास पर ले गए और दो मरे हुए चूहे दिखाकर बोले कि हवन करके हम इन्हें जिंदा करेंगे। मुंशी ने आईपीएस की इस हरकत की जानकारी आरआई के साथ ही अन्य उच्चाधिकारियों को भी दी।