शादी के महज 4 दिन बाद शख्स ने ले लिया तलाक? दुल्हन का चेहरा देख चकरा जाएगा सर

Man Marry And Divorce A Cooker : सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारी पोस्ट वायरल होती रहती है। इन दिनों इंडोनेशिया का एक शख्स अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से पूरी दूनिया में चर्चा का विषय बन गया है।
इस शख्स ने किसी लड़की से नहीं बल्कि निर्जीव सामान से शादी की। हालांकि शादी के सिर्फ 4 दिन बाद ही उसने तलाक भी ले लिया। आखिर इस शख्स ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं इसके बारे में।
इंडोनेशिया के रहने वाला खोइरुल अनम नाम के शख्स ने इंसान, जानवर, पेड़ आदि छोड़कर किचन में रखे कुकर से शादी कर ली। उसने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर की थी जो खूब वायरल हुई। यह शादी ज्यादा दिन हीं चल पाई और इस शख्स ने अपनी पत्नी ‘कुकर’ को तलाक दे दिया।
दूल्हे ने खुद शेयर की फोटो
इस शख्स के अनुसार उस पर दबाव ज्यादा था और इसे झेलना भी बहुत मुश्किल था। उसने कहा कि यह एक बड़ा कठोर फैसला था लेकिन मेरे पास कोई भी साथी नहीं है।
फोटो में देखा जा सकता है कि खोइरुल दूल्हे की तरफ ड्रेस पहनकर कर खड़ा है और उसके हाथ में कुकर है, जिसे वह किस करते हुए फोटो खिंचवा रहा है। उसकी प्रेमिका (कुकर) सफेद घूंघट में दिखाई दी।
देखें फोटो
सोशल मीडिया तस्वीरें शेयर कर अपनी पत्नी की जमकर तारीफ की है। उसने पोस्ट कर लिखा “निष्पक्ष, शांत, आज्ञाकारी, ज्यादा बात नहीं करती, खाना बनाना जानती है”। हालांकि तस्वीरें शेयर करने के कुछ ही दिन बाद अनम ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया था।