CBSE Board: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर CBSE ने जारी की गाइडलाइन, इन बातों का रखें ध्यान

केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए बोर्ड ने कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं। इनके मुताबिक हर परीक्षा केंद्र पर CCTV लगाए जाएंगे। ये कैमरे बोर्ड के कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। केंद्र के आसपास सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम रहेंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 3 चरणों में चेक किए जाएंगे और फिर उन्हें कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
स्कूल से ही लेना होगा एडमिट कार्ड
केंद्र पर परीक्षा से पहले और बाद में फोटोग्राफी भी की जाएगी, ताकि पेपर लीक होने की बिल्कुल भी संभावना न रहे। CBSE परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपने स्कूल से ही लेना होगा। वे ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
बोर्ड की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर विद्यार्थी की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। देरी से पहुंचने पर पेपर देने नहीं दिया जाएगा।
रोहतक जिला सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुणा तनेजा ने बताया कि इस बार सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र की हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नकल रहित परीक्षा कराई जा सके।
इसके साथ ही कुछ अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं। अगर अभ्यर्थी देरी से केंद्र पर पहुंचेगा तो उसे पेपर देने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा एडमिट कार्ड की भी 3 लेयर में जांच की जाएगी।