चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पीटा
Gurugram News Network- गांव घाटा में बिजली चोरी पकड़ने गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ग्रामीणों ने चेकिंग का विरोध करके पहले टीम के साथ गाली गलौज की, फिर टीम पर रॉड व डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने SDO की शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, SDO उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि वीरवार को वह अपनी टीम के साथ गांव घाटा में जांच करने गए थे। टीम को जांच के दौरान सुरेंद्र के घर में बिजली चोरी होती मिली। टीम के एक सदस्य ने बिजली चोरी की वीडियो बनानी शुरू कर दी। तभी सुरेंद्र, बिरेंद्र, योगेश सहित अन्य लोगों ने टीम का विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद योगेश रॉड लेकर आया मारने का प्रयास किया। ऐसे में टीम ने भाग कर जान बचाई। आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम को धमकी दी कि यदि वह दोबारा गांव में आए तो गोली मार दी जाएगी। इसकी शिकायत SDO ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज़ कराया है।