दस हजार की रिश्वत लेते पुलिसवाले को विजिलेंस ने किया काबू
Gurugram News Network – झगड़े के मामले में समझौता कराने की ऐवज में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पुलिसवाले को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ था।
विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रोहताश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उसने मालीबू टाउन निवासी लवीन खटाना से रिश्वत ली थी। रिश्वत की रकम लेते ही विजिलेंस की टीम ने उसे काबू कर लिया। लवीन ने शिकायत में बताया था कि उसका एक झगड़े का केस है जिसमें जांच अधिकारी सदर थाने में तैनात एसआई रोहताश है।उसने समझौता कराने की ऐवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी। काफी प्रयास के बाद रोहताश 10 हजार रुपए में मान गया था।
लवीन ने विजिलेंस को सूचना देकर पाउडर लगे नोट प्राप्त कर लिए और यह रकम रोहताश को दे दी। रकम देने के बाद इशारा मिलते ही विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और यह राशि एसआई रोहताश से बरामद कर ली। इस पर टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।