Gurugram News Network- गुरुग्राम से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन के शुभारंभ को लेकर 12 अप्रैल की तारीख निश्चित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी वर्चुअल तरीके से शुरुआत करेंगे। दिल्ली से चलने के बाद इस ट्रेन का पहला स्टॉप गुरुग्राम होगा।
उद्घाटन के बाद ट्रेन जयपुर से शुरू होगी जो अलवर और गुरुग्राम रोकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। 12 अप्रैल को इस ट्रेन में पहला सफर केवल आमंत्रित लोग ही कर पाएंगे। आम जनता के लिए इस ट्रेन में 13 अप्रैल से सफर शुरू किया जाएगा।
ट्रेन का ठहराव किराया और टाइम टेबल सोमवार को घोषित किया जाएगा। इसे दिनेश ट्रेन का शेड्यूल आईआरसीटीसी की ट्रेन बुकिंग पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। गुरुग्राम में रोकने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। पूरी तरह से देश में नेटवर्क पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन टक्कर बचाव कवच प्रणाली सहित अत्याधिक सुविधाओं से लैस है। स्टेट में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।
रेलवे अधिकारियों की माने तो इस ट्रेन को जयपुर से दोपहर 12:30 बजे रवाना किए जाने की संभावना है जो शाम 4:30 बजे पहुंचे। इसके अलावा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नई दिल्ली से ट्रेन शाम 6:10 पर शुरू होगी जो रात 10:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।