
Gurugram News Network – नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आगरा के रहने वाले संदीप उर्फ लुक्का और बिहार के रहने वाले सूरज के रूप में हुई है। आरोपी सूरज गुरुग्राम के कादीपुर में रहता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी व स्नेचिंग की करीब 10 वारदातों को अंजाम देते थे।
एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने बताया कि आरोपी चोरी किए गए वाहन और स्नेचिंग किए गए मोबाइल और गोल्ड चेन को या तो कबाड़ी को बेचते थे या मेवात में जाकर इन्हें बेच कर आते थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी संदीप उर्फ लुक्का पर पहले भी 9 केस दर्ज हैं जबकि संदीप की भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि 5 नवंबर को सेक्टर-10 थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने मोबाइल स्नेचिंग की शिकायत दी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 को सौंपी थी। अपराध शाखा ने जांच के दौरान इन दोनों आरोपियों को काबू किया है। फिल्हाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।