Gurugram News Network – धोखे से लोगों के एटीएम बदलकर उनके बैंक खाता खाली करने वाले एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने काबू कर दिया है। आरोपी का धोखाधड़ी कर बैंक खाता खाली करने के तीन मामलों सहित कुल 5 वारदातें सुलझ गई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार नकद वा एक कार बरामद की है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-9A, शिकायत दी थी कि 17 सितंबर को ये भवानी एनक्लेव गली नंबर-1 में लगी ATM मशीन से पैसे निकालने गया था। ATM मशीन के पास खड़े दो लड़कों ने धोखे से इसका ATM कार्ड बदल लिया और इसके बैंक खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर 39 को सौंप दिया।अपराध शाखा की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी नूह के रहने वाले मोहम्मद तौफीक को वाटिका चौक से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने ATM बदलकर रुपए निकालने की 3 वारदातें गुरुग्राम में, 1 वारदात अलवर (राजस्थान) में व मारपीट करने की 1 वारदात जिला नूंह में अंजाम देने का खुलासा किया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इसके खिलाफ पहले भी मारपीट, चोरी, एटीएम बदलकर चोरी व धोखाधड़ी करने के 8 केस गुरुग्राम, नूह व रेवाड़ी में दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए की नकदी व वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 कार बरामद की है।