Haryana: हरियाणा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दोस्त घायल
हरियाणा के पानीपत में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
24 साल के युवक की हादसे में मौत
जानकारी के अनुसार ये हादसा पानीपत में रोहतक बाइपास पर सिवाह गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। मृतक के पिता राम अवतार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव बदसिया का रहने वाला है। फिलहाल वह पिछले लगभग 10 साल से बलजीत नगर में किराए पर रहता है। उसका बड़ा बेटा प्रदीप (24) पेशे से पल्लेदार था।
दोस्त के साथ काम पर जा रहा था मृतक
बीते रविवार की रात को प्रदीप अपने कॉलोनी के ही दोस्त विजय के साथ काम पर जा रहा था। दोनों जब रोहतक बाइपास पर पहुंचे तो सिवाह गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद प्रदीप और विजय सड़क पर गिर गए। प्रदीप का सिर डिवाइडर से टकराया, इसलिए उसकी हालत गंभीर थी। राहगीरों और पुलिस ने प्रदीप को सिवाह के पास स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया था।
इलाज के दौरान हुई मौत
जहां सोमवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं विजय का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही इस मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।