Gurugram News Network – गुरुग्राम की भोंडसी जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैरक नंबर 18बी के बाथरूम में एक विचाराधीन कैदी का शव लटका मिला । सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने पुलिस व मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी है । शव का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकेश उर्फ सोनी को बादशाहपुर थाना पुलिस ने मारपीट कर लूट करने के मामले में नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था। उसे भोंडसी जेल के बैरक नंबर 18बी में रखा गया था। रविवार को जेल प्रशासन को उसका शव बाथरूम के रोशनदान पर चद्दर से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। मौके पर भोंडसी थाना पुलिस व मजिस्ट्रेट को बुलाकर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोंडसी थाना पुलिस ने बताया कि लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जनवरी 2019 को बादशाहपुर के सुभाष के साथ मारपीट कर दो लाख रुपए की लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वारदात के करीब साढ़े तीन साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।