Gurugram News Network- मथुरा से अगवा हुई बच्ची को गुरुग्राम पुलिस व भीम सेना ने गांव भोंडसी से बरामद किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम की गई है। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्ची को पुलिस ने उसकी मां के हवाले कर दिया है। मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, भीम सेना ने सूचना दी थी कि एक महिला के तीन बच्चों को उसके परिजनों ने अगवा कर लिया था। इसमें से दो बच्चों को भरतपुर से बरामद कर लिया गया है जबकि दो साल की एक बच्ची को भोंडसी में रखा गया है। इस पर पुलिस ने भीम सेना व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया।
शुक्रवार शाम को टीम ने भोंडसी में छापा मारा जहां से बच्ची को बरामद कर लिया गया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया बच्ची के पिता का कुछ समय पहले मथुरा में निधन हो गया था। इसके बाद पति के परिवार वालों ने महिला के साथ मारपीट व अश्लील हरकत की। इस मामले में उसने मथुरा में केस दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि उसके तीनों बच्चों को पति के परिवार वालों ने अगवा कर लिया था। बताया जा रहा है कि इस बच्चों को बेचा गया था। इस मामले में वह कई दिन तक मथुरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने बच्चों को बचाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उसने भीम सेना से संपर्क किया।
भीम सेना के सतपाल तंवर ने महिला की मदद करते हुए दो बच्चों को राजस्थान के भरतपुर से पुलिस की मदद से बरामद कराया जबकि एक बच्ची को शुक्रवार देर शाम भोंडसी एरिया से बरामद कराया है। मामले में अब भोंडसी थाना पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क साधा है। दोनों जिलों की पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।