Gurugram News Network- भोंडसी जेल में एक बार फिर नशे का खेल शुरू हो गया है। कैदी कभी इलाज के नाम पर अस्पताल पहुंचकर नशीला पदार्थ जेल में ला रहे हैं तो किसी को जेल वार्डन द्वारा ही जेल में नशा उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे ही दो विचाराधीन कैदियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। इनमें से एक कैदी ने जेल वार्डन पर नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। जेल अधीक्षक की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोंडसी थाना पुलिस को दी शिकायत में जेल अधीक्षक चरण सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को जेल के ब्लॉक 4बी व 11ए में बंद बंदियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ब्लॉक 4बी में बंद विचाराधीन कैदी अलवर के रहने वाले पवन कुमार के कब्जे से सुल्फानुमा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। वहीं, ब्लॉक 11ए के विचाराधीन कैदी सिविल लाइन गुरुग्राम के रहने वाले बलविंद्र उर्फ बोडी से भी नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
पूछताछ में कैदी पवन कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर को वह इलाज के लिए पीजीआई रोहतक गया था। यहां से वापस आते हुए उससे नशीला पदार्थ वह लेकर आया था। वहीं, बलविंद्र उर्फ बोडी ने पूछताछ मे बताया कि उसे यह नशीला पदार्थ वार्डन नवीन कुमार ने लाकर दिया है। इसकी शिकायत उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।