Gurugram News Network - महिला दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करना एक क्लब संचालक को भारी पड़ गया। क्लब संचालक व एक महिला दोस्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि दो महिला दोस्तों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अस्पताल में भर्ती एक महिला दोस्त की हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि डीएलएफ फेज-3 एरिया के नाइट राइडर क्लब मालिक संजीव जोशी अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ क्लब में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। देर रात को ठंड अधिक होने के कारण वह कोयले की अंगीठी से हाथ सेकते हुए चारों क्लब में ही सो गए। क्लब मालिक होने के कारण किसी भी कर्मचारी ने उन्हें नहीं उठाया। सोमवार दोपहर तक जब वह नहीं उठे तो एक कर्मचारी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो पाया कि वह बेहोश हैं। इस पर उन्होंने चारों को अस्पताल पहुंचाया। यहां संजीव जोशी व एक महिला को डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया जबकि दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कर लिया।एसीपी ने बताया कि एक की हालत गंभीर है जबकि दूसरी की हालत स्थिर हो गई है। प्रारंभिक जांच के दौरान माना जा रहा है कि कोयले की अंगीठी से बनी गैस के कारण उनका दम घुट गया। जिसके कारण इनमें से दो की मोत हो गई जबकि दो जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।