Dwarka Express way के पास बनेंगे दो सिटी बस डिपो,सेक्टर और कॉलोनियों के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा
बस डिपो को तैयार करने में करीब 32 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनके बनने से खासा फायदा सेक्टर-99 से लेकर 115 तक विकसित रिहायशी सोसाइटी और गांवों के अलावा आसपास लगती रिहायशी कॉलोनियों को होगा। जीएमडीए ने सेक्टर-103 में गांव दौलताबाद की सात एकड़ जमीन का चयन सिटी बस डिपो के निर्माण के लिए किया है।
Gurugram News Network – सिटी बस डिपो के लिए ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-103 और सेक्टर-107 में जमीन चिन्हित की है। यह जमीन गुरुग्राम नगर निगम की है। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दोनों बस डिपो के लिए जमीन उनके सुपुर्द करने के लिए गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ को पत्र लिखा है। जमीन मिलने के पश्चात इन बस डिपो के निर्माण का टेंडर किसी कंपनी को आवंटित किया जाएगा।
बस डिपो को तैयार करने में करीब 32 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनके बनने से खासा फायदा सेक्टर-99 से लेकर 115 तक विकसित रिहायशी सोसाइटी और गांवों के अलावा आसपास लगती रिहायशी कॉलोनियों को होगा। जीएमडीए ने सेक्टर-103 में गांव दौलताबाद की सात एकड़ जमीन का चयन सिटी बस डिपो के निर्माण के लिए किया है।
जमीन ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर श्याम चौक से गांव बजघेड़ा की तरफ है। इसके अलावा सेक्टर-107 में गांव मोहम्मदपुर हेड़ी की 9.5 एकड़ जमीन का चयन किया है। इन दोनों बस डिपो को 100-100 ई-बस के लिए तैयार किया जाएगा। जीएमडीए अधिकारियों को उम्मीद है कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद यह जमीन मिल जाएगी। इसके पश्चात इस जमीन पर ई-बस डिपो तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। टेंडर आवंटन के डेढ़ साल के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा।
द्वारका एक्सप्रेस वे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-99 से 115 तक सिर्फ एक सिटी बस है। एक से डेढ़ घंटे के अंतराल पर दूसरी बस मिल पाती है। ये बस, बस स्टैंड और मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक चलती है। इन दोनों हाइवे पर करीब 100 रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं, जिसमें करीब डेढ़ लाख परिवार रहते हैं। सिटी बस सेवा का लाभ नहीं मिलने के कारण इन्हें परेशान होना पड़ता है। गांव दौलताबाद, बसई, धनकोट, खेड़की माजरा, धनवापुर, धर्मपुर आदि गांव भी इन्हीं दोनों सड़कों पर हैं।
सेक्टर-10 बस डिपो को बस टर्मिनल में बदला जाएगा
जीएमसीबीएल की तरफ से सेक्टर-10 के बस डिपो को बस टर्मिनल में बदलने की योजना बनाई जा रही है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की तरफ से इस बस डिपो के सामने मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है। यदि बस टर्मिनल बनेगा तो अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा पाएंगे।