Gurugram News Network - ढाबा मालिक का अपहरण कर मारपीट करने व लूट करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-10 ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ गोलू व राहुल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 9 जनवरी को सेक्टर-9 में पशुपति उर्फ गोलू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह ढाबा चलाता है। रात करीब 9 बजे ब्रेजा गाड़ी से तीन लोग खाना खाने के लिए आए। खाना खाने के बाद जब उन्होंने इन तीनों युवकों से रुपए मांग तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट करने के साथ ही उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए।
कुछ दूर जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए 70 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।