Gurugram News Network – Gaming app के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-14 थाना पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान नारनौल के रहने वाले चंदन शर्मा और फतेहाबाद के रहने वाले रमन कुमार के रूप में हुई है।
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह हिसार के रहने वाले एक शख्स के लिए काम करते हैं जो Gaming app के जरिए लोगों से ठगी करते हैं। वह उन्हें लोगों के बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते हैं और इन उपलब्ध कराए गए खातों में जो रकम आती थी उसकी वह कमीशन लेते थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-14 के एक होटल में उन्हें एक व्यक्ति के फर्जी आईडी पर रुके होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने यहां टीम बनाकर रेड की तो यहां होटल के रिसेप्शन पर मौजूद सिंटू कुमार से युवक के बारे में पूछताछ की तो सामने आया कि यहां नारनौल का रहने वाला पंकज गुप्ता रुका है। जब कमरे में जाकर चेक किया तो यहां दो युवक मिले। पूछताछ में पंकज ने अपनी असली पहचान चंदन शर्मा के रूप में बताई जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।