Gurugram News Network - सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गांव घाटा के रहने वाले नरेंद्र उर्फ निशु व विशाल के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सेक्टर 56 थाना पुलिस को एक सिक्योरिटी गार्ड ने शिकायत में बताया था कि वह जब अपनी ड्यूटी जा रहा था तो तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल का नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी नरेंद्र निशु के खिलाफ पहले भी चोरी के 11 मुकदमे दर्ज है और वह एक महीना पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। वहीं आरोपी विशाल ने पूछताछ के दौरान बाइक चोरी की एक वारदात को कबूल किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।