Gurugram News Network – भोंडसी थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक क्लीनिक में लड़ाई झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली से गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। भोंडसी थाना प्रभारी देवेन्द्र ने बताया कि आरोपियों से लोहे की रॉड़ व गाड़ी बरामद करनी है, जिसके लिए रिमांड पर लिया गया है।
डिफेंस कालोनी के रहने वाले डॉक्टर सुनील तंवर का रिठौज गांव में जीवन अस्पताल है। गत 4 अक्टूबर को बिहार के गया जिला के गांव कोराय के रहने वाले मुन्ना व उत्तर प्रदेश बहराइच जिला के गांव जैयतपुर के रामनरेश ड्यूटी पर थे। एक अन्य कर्मचारी भवानी अस्पताल में पहली मंजिल पर सो रहा था। तभी दवाई लेने आए दो युवकों ने दवाई लेकर पैसे नहीं दिए और कर्मचारियों को धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर में आरोपियों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी और पुलिस पर भी हमला बोल कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने पुलिस की पीसीआर को लाठी-डंडों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीसीआर में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। हेडकांस्टेबल अनिल को सिर में गहरी चोट लगी थी। इस पूरी वारदात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। वहीं पुलिस ने संदीप व मनीष निवासी रिठोज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस ने शनिवार को सोहना कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।