Gurugram News Network- खेड़कीदौला थाना एरिया में पिछले दिनों बनी अस्थाई चर्च को बंद कराने के दौरान पादरी से बहसबाजी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि करीब 20 युवक चर्च के पादरी को धमकाने लगे और अस्थाई चर्च को बंद करने का दबाव बनाने लगे, जिसके कारण धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई है। खेड़कीदौला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में IPC की धारा 147,149,295-ए, 323,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एक पादरी ने बताया कि उन्होंने खेड़कीदौला में एक प्लॉट में अस्थाई रूप से चर्च बनाई हुई है। इस चर्च को लेकर ग्रामीणों को आपत्ति होने लगी है। इसके कारण वह इस चर्च को बंद कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को करीब 20 लोग इस अस्थाई चर्च पर आए और उन्हें धमकाने लगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोगों ने इस चर्च को तुरंत प्रभाव से बंद करने के लिए कहा जिसको लेकर उनकी बहस हो गई। इस दौरान उनके बीच धक्का मुक्की भी हुई है। मामले को तूल पकड़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।