Gurugram News Network – ट्यूशन टीचर के बेटे द्वारा मासूम के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मारपीट के बारे में परिजनों को बताने पर उसे और पीटने की धमकी दी। मां ने जब मासूम के शरीर पर चोटों के निशान देखे तो इस बारे में बेटे से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी 323, 506, 75जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में शीतला कॉलोनी की रहने वाली आशा ने बताया कि वह एसबीआई बैंक में नौकरी करती है। उनका 9 साल का बेटा पड़ोस में रहने वाली किरण के पास ट्यूशन पढ़ता है। 15 जुलाई को उनका बेटा ट्यूशन गया था। इस दौरान किरण के बेटे ने उनके 9 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा।
आरोप है कि किरण के बेटे ने उनके बेटे को इस कदर डराया कि उसने घर पर यह बात नहीं बताई। जब उन्होंने बेटे के शरीर पर चोटों के निशान देखे तो इस बारे में बेटे से पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।