Gurugram News Network- गाड़ी का टायर फटने के बाद ट्रैफिक साइड करा रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदते हुए पिकअप को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई जबकि पिकअप पलटने से एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में माजिदुल इस्लाम ने बताया कि वह आसाम का रहने वाला है और वर्तमान में वह सेक्टर-33 सीएनजी पंप के पीछे रहता है और कूड़ा उठाने का काम करता है। बुधवार सुबह चार बजे वह अपने साथी मोहम्मद अली, अकिबुल इस्लाम व शहजान अली के साथ सेक्टर-15 से कूड़ा उठाने गए थे। यहां से कूड़ा लेकर वह सेक्टर-33 जा रहे थे। जब उनकी पिकअप गाड़ी राजीव चौक फ्लाइओवर पर पहुंची तो पिकअप का टायर फट गया। इस पर ड्राइवर शहजान अली गाड़ी को फ्लाइओवर पर साइड में खड़ा कर जैक और पाना लेने चला गया।
मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद अली गाड़ी के पीछे कुछ दूरी पर खड़े होकर वाहनों को इशारा कर ट्रैफिक साइड कर रहे थे जबकि वह गाड़ी के उपर बैठा था। इस दौरान एक ट्रक आया जिसने मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद अली को रौंदते हुए पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप पलट गई जिसमें माजिदुल इस्लाम को चोटें लगी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।