Gurugram News Network – ट्रैफिक पुलिस को पॉलीथिन में बंधा एक सिर कुचला भ्रूण मिला है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब पॉलीथिन से खून निकलते देखा तो इसकी सूचना मानेसर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 318 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ESI महावीर सिंह ने बताया कि वह राज्यपाल के गुरुग्राम दौरे के लिए IMT चौक पर VVIP ड्यूटी पर तैनात था। यहां फ्लाईओवर के नीचे बने ट्रैफिक बूथ के पास उन्हें 6 अगस्त की रात को एक पॉलीथिन पड़ी दिखाई दी जिसे उन्होंने समझा कि कोई कूड़ा करकट फेंक गया है। 7 अगस्त की सुबह जब वह ड्यूटी पर आए तो पाया कि पॉलीथिन वहीं पड़ी है और उसमें से खून बह रहा है। इस पर उन्होंने पॉलीथिन खोलकर चेक की तो पाया कि उसमें भ्रूण है और उसका सिर कुचला हुआ है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि किसी वाहन के टायर से इसका सिर कुचला हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने मानेसर थाना पुलिस को दी। मानेसर थाना पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के अस्पतालों से गर्भवतियों की सूची निकलवानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि किस गर्भवती का गर्भपात हुआ है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।