Gurugram News Network – बुलेट बाइक पर पटाखे फोड़ और प्रेशर हार्न बजा कर हुडदंग मचाने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ा एक्शन लिया। ट्रैफिक पुलिस ने एक महीने तक अभियान चलाया और बुलेट पर हुडदंग मचाने वालों चालकों को पकड़ा,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 190 चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 19 लाख का जुर्माना भी लगाया।
ट्रैफिक पुलिस ने एक अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक बुलेट पटाखा बाइक व साइलेंसर नॉन फंक्शनल और प्रेशर हॉर्न यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया। अभियान में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अगस्त महीने में कुल 190 चलान किए,जिसमें से बुलेट पटाखा बाइक के 71 और प्रेशर हॉर्न के 119 चालान हैं। इस दौरान कुल 190 चालान किए गए । जिनकी कुल कीमत 19 लाख रुपए हैं।
पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। कुछ दुपहिया चालक अपनी मोटरसाइकिलो में प्रेशर हॉर्न या पटाखा का इस्तेमाल करके अन्य लोगों को परेशान भी करते है। गुरुग्राम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि बाईको में पटाखा या प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल ना करें।