Gurugram News Network – दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की ओर एनएचएआई द्वारा निर्माण को लेकर एक महीने तक सर्विस लेन बंद रहेगी। सर्विस लेन बंद होने के कारण गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले राहगीरों को जाम में फंसना पड़ेगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गुरुग्राम दिल्ली जाने की तरफ सरहोर बॉर्डर से रजोकरी के बीच में एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके चलते सर्विस लेन को बंद कर दिया जाएगा। एक महीने तक सर्विस लेन बंद रहने से लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पुलिस ने वाहन चालकों को गुरुगाम से दिल्ली जाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे,ओल्ड दिल्ली रोड और आया नगर बॉर्डर से जाने की सलाह दी गई है।
मानेसर,जयपुर,रेवाडी,फर्रूखनगर,पटौदी,झज्जर और सोहन से आने वाले राहगीरों को भी एसपीआर रोड और द्वारका एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है,ताकि वह जाम में नहीं फंसे और दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की भी सलाह दी गई है।