Gurugram News Network - बिजली निगम द्वारा 66 केवी सब स्टेशन डीएलएफ फेज-5 में मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। इसके कारण नए गुड़गांव की एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य बुधवार को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इस दौरान 7 हजार से ज्यादा परिवारों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा डीएलएफ फेज-5 के 66केवी सब स्टेशन में रुटीन मेंटीनेंस का कार्य किया जाना है। गर्मी शुरू होने से पहले यह कार्य किया जा रहा है ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली कटौती का दंश न झेलना पड़े। इसके लिए बुधवार को दो शिफ्टों में कार्य किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इस सब स्टेशन की 11 केवी लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके कारण द क्रेस्ट, सम्मिट, साउथ पॉइंट, पार्क टावर, पार्क हाइट्स, एक्सक्लूसिव फ्लॉर्स सोसाइटी समेत इस क्षेत्र के प्लॉटिड एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां ट्रासंफार्मर तीन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
वहीं, दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक ट्रांसफार्मर-2 की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस ट्रांसफार्मर से फेयर लीफ हॉरिजन-1, हॉरिजन सेंटर-2, गोल्फ कोर्स, एसटीपी फेज-5, मेगनॉलियाज-1, 2, अरालियाज, द ब्लेयर सोसाइटी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक, इन एरिया में करीब सात हजार परिवार रहते हैं जिन्हें इस बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।