त्यौहार के सीजन में फिर शुरू हुआ स्नेचरों का आतंक, लगातार होने लगी वारदात
Gurugram News Network- त्योहार का सीजन शुरू होते ही शहर में स्नेचरों का आतंक शुरू हो गया है। स्नेचरों ने शहर में लगातार एक के बाद एक छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्नेचिंग की दो वारदातें हुई है। पहली वारदात ज्योति पार्क में हुई। ज्योति पार्क की रहने वाली सुदेश वर्मा ने बताया कि वह शनिवार सुबह गली में सैर कर रही थी तभी एक युवक आया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगा। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से एक बाइक आई जिस पर यह युवक बैठकर गीता भवन की तरफ फरार हो गया।
वहीं,ओडिशा के रहने वाले प्रदीपता पांडा ने बताया कि वह कृष्णा कॉलोनी में रहते हैं। आज वह अपने घर के बाहर खड़े थे कि बाइक सवार दो युवक आए और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
वहीं, सुशांत लोक थाना पुलिस को दी शिकायत में सीए यजुवेंद्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं और गुरुग्राम के सेक्टर-44 में नौकरी करते हैं। वह फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे कि बाइक पर आए दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।