आप भी परिचित हो दिखाते हो मोबाइल तो रहो सावधान !
Gurugram News Network- अगर आप भी अपने किसी परिचित को मोबाइल देखने के लिए देते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपका परिचित आपसे मोबाइल लेकर आपका बैंक खाता ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला बादशाहपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में औरेया उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजबीर ने बताया कि वह गांव बेगमपुर खटौला में किराए पर रहते हैं और चाउमीन की रेहड़ी लगाते हैं। 29 अक्टूबर को वह सरकारी स्कूल के पास रेहड़ी लगाकर चाउमीन बना रहे थे। शाम करीब सात बजे बेगमपुर खटौला के रहने वाले बिजेंद्र उर्फ बंटी, चिंटू और पुष्पेंद्र उर्फ चिड़िया उसके पास आए और बातों-बातों में उससे फोन पे का पासवर्ड पूछ लिया।
कुछ देर तक बात करने के दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया और चले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसके बैंक खाते में सेंध लगा दी और खाते में मौजूद करीब 48 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जब उन्हें मोबाइल गायब मिला तो वह उक्त तीनों आरोपियों काे तलाशते रहे, लेकिन तीनों ही नहीं मिले। इस पर उन्होंने अब पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।