Gurugram News Network - ठेकेदार को किडनैप कर ढाई लाख रुपए की फिरौती वसूलने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान रक्षित राठौर, अजय कुमार व विक्की कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वेन्यू कार व नकदी बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले नितिन कुमार को 25 फरवरी को उसके परिचित विक्की का फोन आया था और उसने आइटी सेक्टर के लिए स्टाफ की मांग करते हुए मिलने के लिए सेक्टर-31 के स्टार मॉल के पास बुलवाया। बातचीत के दौरान विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका राजस्थान नंबर की वेन्यू गाड़ी में किडनैप कर लिया था। आरोपियों ने उस पर पिस्टल तानते हुए 5 लाख रुपए की मांग की थी और उसे भिवानी ले गए। पीड़ित ने अपने दोस्त के जरिए आरोपियों को ढाई लाख रुपए दिलवाए थे। जिसके बाद आरोपियों ने उसे झज्जर में छोड़ दिया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिन्हें अब पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।