नशे की लत को पूरा करने के लिए तीन बदमाशों ने की थी दिन दहाड़े लूट, गिरफ्तार
दयानंद कॉलोनी में मनी ट्रांसफर की दुकान पर बैठी छात्रा से की थी बदमाशों ने लूट, आरोपियों से तीस हजार रुपए व स्कूटी बरामद
Gurugram News Network- दयानंद कॉलोनी में तीन दिन पहले हुई मनी ट्रांसफर की दुकान में लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आशु कटारिया उर्फ आशुतोष कटारिया निवासी अशोक विहार, गुरुग्राम, एकांत उर्फ चुन्नू निवासी गांव दौलताबाद, गुरुग्राम व नितिन खन्ना उर्फ नीतू निवासी जय विहार, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी आशुतोष को अशोक विहार, गुरुग्राम से, आरोपी एकांत को दौलताबाद, गुरुग्राम से तथा आरोपी नितिन को सेक्टर-5 चौक, गुरुग्राम से काबू किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आशु कटारिया उर्फ आशुतोष पर मारपीट करने, पोक्सो एक्ट के संबंध में 2 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 हजार 700 रुपए व वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद कर ली है।
आपको बता दें कि 2 जनवरी की दोपहर को दयानंद कॉलोनी में बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर चार मिनट तक तांडव मचाया और छात्रा को बंधक बनाकर दुकान में रखे करीब 60 हजार रुपए लूट लिए थे। वारदात की जानकारी जब छात्रा ने अपनी मां को दी। मौके पर पहुंची मां ने पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने अब इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।