
Gurugram News Network- गांव बालियावास में जिम में लाठी-डंडे व गोलियां चलाने के मामले में डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बालियावास के रहने वाले राजबीर, सुनील व अनिल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। इन तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।
आपको बता दें कि गांव बालियावास के रहने वाले अजय ने 27 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत में बताया था कि दो दिन पहले उनकी जिम में एक युवक आया था और उसने जिम जॉइन की थी। यह युवक पहले पड़ोस में बनी दूसरी जिम में जाता था। दो दिन पहले पड़ोस की जिम से कुछ युवक आए और नए जॉइन किए इस युवक को अपने साथ ले गए और जिम से बाहर लेजाकर उसकी पिटाई कर दी। उनके इस पुराने मामले में वह कुछ नहीं बोला। इस बारे में उसने अपने पिता से बात की तो अजय के पिता ने पड़ोस में जिम चलाने वाले युवक के परिजनों को यह बात बताई। इस बात से पड़ोसी जिम संचालक नाराज हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने न केवल जिम में मारपीट की थी बल्कि जिम के बाहर फायरिंग भी की थी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजबीर, नरेश, सुनील व अनिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। मामले में उक्त तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है जबकि फरार आरोपी नरेश की गिरफ्तारी बकाया है।