Gurugram News Network - गुरुग्राम पुलिस के ASI को बीच सड़क पर गालियां देने व उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम ASI के साले ने दिया है। ASI का अपनी पत्नी के साथ विवाद चला आ रहा है। फर्रूखनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में ASI दलविंद्र सिंह ने बताया कि उसकी ड्यूटी फर्रूखनगर थाने में है। 1 जनवरी को उसके पास पंजाब पुलिस के दो मुलाजिम आए जिन्होंने उसे कोर्ट का कंडिशनल वारंट दिखाया। इसमें न्यायालय द्वारा ASI को अपनी पत्नी वीरपाल कौर को खर्च देने के लिए आदेश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उन्होंने अपनी पत्नी के बैंक खाते में करीब एक लाख 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए और इसकी स्लिप का प्रिंट आउट निकालकर पंजाब पुलिस के मुलाजिमों को दे दिया। जिसके बाद वह चले गए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम करीब सवा छह बजे जब वह थाने से किसी काम के लिए जा रहे थे तो थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही एक पंजाब नंबर की गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी रुकते ही उनकी पत्नी का भाई कर्मपाल नीचे उतरा और उनसे गाली गलौज करने लगा। इस पर उन्होंने थाने में फोन कर अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाने लगा तो कर्मपाल उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम को उन्होंने फर्रूखनगर थाना प्रभारी को बताते हुए शिकायत दी गई जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।