Gurugram News Network - अपने ही प्लॉट पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने गए एयरफोर्स अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के रहने वाले गोपाल जी सिंह ने बताया कि वह साल 1988 से एयरफोर्स में तैनात हैं। साल 2008 में उनकी ड्यूटी पालम में थी। इस दौरान उन्होंने अपने एक साथी एन के सिंह ने गांव भांगरौला में 50-50 गज के प्लॉट खरीदे थे। इसकी उन्होंने बाउंड्री करके छोड़ दी। करीब छह महीने पहले तक वह इस प्लॉट को देखकर गए थे जोकि सही था।
21 जनवरी को जब वह प्लॉट पर गए तो देखा कि कुछ लोग यहां अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। जब उन्होंने मौके पर निर्माण करा रहे व्यक्ति मुकेश पंडित से पूछा तो उसने प्लॉट की जीपीए दिखाई। इस पर उन्होंने बताया कि यह प्लॉट गोपाल जी सिंह के नाम पर है तो मुकेश पंडित उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने खेड़की दौला थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।