Gurugram News Network – अगर आपने भी अपने घर पर कोई नौकर रखा है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। ऐसा न हो कि यह नौकर एक मौके की तलाश में हो और मौका मिलते ही आपको लाखों रुपए की चपत लगा दे। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ सिटी फेज-1 के रहने वाले करण मलिक ने बताया कि उन्होंने पिछले एक साल से ओडिशा के रहने वाले जगन मलिक को फुल टाइम सर्वेंट रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को वह दोपहर को अपने ऑफिस से घर आए तो देखा कि उनकी अलमारी के लॉक को तोड़ा हुआ है।
जांच करने पर पाया कि लॉकर में रखे 10 लाख रुपए नकद, गहने, महंगी घड़ियां व अन्य सामान गायब है। उन्होंने घर पर अपने नौकर को ढूंढा लेकिन वह भी नहीं मिला। उन्होंने उसके मोबाइल पर भी फोन किया, लेकिन उसका फोन भी बंद मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।