शहर

जो काम नहीं करेगा उसकी गुरुग्राम नगर निगम से होगी छुट्टी: मेयर मधु आजाद

Gurugram News Networkसही ढंग से कार्य नहीं करने वालों की नगर निगम गुरुग्राम में कोई जगह नहीं है। उन्हें तुरंत प्रभाव से निगम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह बात मेयर मधु आज़ाद ने नगर निगम गुरुग्राम में कार्यरत सलाहकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने सभी सलाहकारों को निर्देश दिए कि वे जनहित तथा निगम हित को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। हर तीन माह में सलाहकारों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

समीक्षा के दौरान मेयर ने कहा कि सभी सलाहकार अपने-अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट सीधे मेयर कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। भविष्य में भी किए जाने वाले कार्यों की जानकारी मेयर कार्यालय को समय-समय पर देंगे। निगम की कानूनी शाखा, विजिलेंस शाखा, स्वच्छ भारत मिशन, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज, शिकायत प्रबंधन, आईटी व पर्यावरण आदि शाखाओं में लगे सलाहकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन शाखा में कार्यरत आईईसी एक्सपर्ट डॉ. हरभजन सिंह द्वारा दिए गए त्यागपत्र को स्वीकृत करने तथा उसी शाखा में कार्यरत सलाहकार अनिल मेहता की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

 

विजिलेंस विंग की कार्यप्रणाली से मेयर असंतुष्ट नजर आई। उन्होंने कहा कि गांव डूंडाहेड़ा में चौपाल की दीवार गिरने का मामले में विजिलेंस विंग द्वारा पिछले 3 माह में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कि चिंता का विषय है। इसके साथ ही विजिलेंस विंग द्वारा किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मेयर कार्यालय को न देना हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 की अवहेलना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर प्रकार की रिपोर्ट मेयर कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए, ताकि मेयर द्वारा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

 

स्वच्छ भारत मिशन शाखा की डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा अलगाव, बल्क वेस्ट जनरेटर्स सहित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाना चाहिए। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना भी इसी शाखा की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस शाखा में लगे सलाहकार अनिल मेहता की सेवाओं को समाप्त करने की सिफारिश की। मेयर ने सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज शाखा से जुड़ी सलाहकार अनिता फलसवाल को निर्देश दिए कि वे सभी सीवरमैनों का प्रशिक्षण करवाएं, ताकि शहर के सीवरों की बेहतर सफाई सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही जन सामान्य एवं निगम पार्षदों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान भी तत्परता से किया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से वार्ड-22 में सीवर सफाई दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

 

बैठक में एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला, डीएफओ सुभाष यादव, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा एवं रमेश शर्मा सहित विभिन्न शाखाओं में कार्यरत सलाहकार उपस्थित थे।
एसई रमेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

आदेशों का पालन नहीं करने तथा बैठक में दुर्वयवहार के कारण अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मेयर ने सिफारिश की। मेयर ने एसई को वार्ड-22 में विजिट करने के निर्देश गत सप्ताह दिए गए थे, लेकिन वह नहीं गए। जवाब तलब करने पर एसई बैठक को छोडक़र चले गए। इसके कारण एसई को चार्ज मुक्त करने तथा उनका तबादला करने की अनुशंसा मेयर ने की।  मेयर ने कहा कि इस बारे में सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker