देश में गाड़ी चलाना हुआ महंगा, 1 जून से Third Party Insurance प्रीमियम बढा
Gurugram News Network – अगर आपके पास भी गाड़ी है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है । अब सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए आपका जेब खर्च और बढने वाला है । एक जून से देश में दोपहिया और चार पहिया गाडियों के साथ साथ अन्य बड़ी गाडियों के भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा । भारतीय बीमा और नियामक विकास प्राधिकरण ने मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों को बढाने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है ।
इस ड्राफ्ट का सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है । सड़कों पर चलने वाली ऐसी लाखों गाड़ियां है जिनका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होता है । ये उस समय में होता है जब गाड़ी की इंश्योरेंस वैल्यू बेहद कम हो जाती है तब ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनियां इन गाड़ियो का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करती है ।
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर कितने रुपए बढे ?
1000cc वाली निजी कारों पर 2,072 रुपए सलाना की बजाय अब 2,094 रुपए का प्रीमियम होगा तो वहीं 1,000 से 1,500cc वाली निजी कारों पर प्रीमियम 3,221 से बढकर 3,416 रुपए हो गया है । 1,500cc से अधिक वाली कारों का प्रीमियम 7,897 से घटकर 7,890 रुपए हो गया है । इसी तरह 150cc से 350cc के बीच वाले दोपहिया वाहनों का सलाना प्रीमियम 1,366 रुपए लगेगा तो वहीं 30kw तक के नए प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीन साल का सिंगल प्रीमियम 5,543 रुपए लगेगा ।